loading...

गुलाब स्क्रब देगा आपको गुलाबी गाल, घर ही बनाएं गुलाब स्क्रब...

गुलाब का फूल हर कोई पसंद करता है और जब आपके गाल ही गुलाबी हो जाये तो क्या कहना। गुलाबी गाल पाने के लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियों की जरूरत तो होगी ही इसी के साथ आपको कुछ और चीजों की जरूरत भी होती है, जो कि आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है। आप इस होममेड स्क्रब को बनाकर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।Related image
स्क्रब बनाने के लिए समाग्री:
 # 1 कप चीनी: यह आपके चेहरे को एक्सफलोलेट करके रूखी त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है।
#  ½ कप नारियल का तेल: नारियल के तेल से आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकती हैं।
# रोजमैरी एशेंशियल ऑयल: यह हमारी त्वचा की फाइन लाइन्स को हटाने के साथ ही त्वचा में एजिंग के निशानों को दूर करने में मदद करता है।
# गुलाब की पंखुड़ियां: गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि हमारे चेहरे को मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।
Image result for gulab jal
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: