loading...

यूएस में भारतीय मूल की इन जुड़वां बहनों ने लाखों रुपये जीत लिए...

भारतीय मूल के स्टूडेंट्स ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से अमेरिका में धमाल मचा दिया. मौका था सालाना 17th ‘सीमेंस मैथ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉम्पिटीशन’ का. इसमें भारतीय मूल की दो जुड़वां बहने अध्या और श्रिया बीसम के अलावा विनीत इदुपुगन्ति ने एक लाख डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) की स्कॉलरशिप अपने नाम की. अध्या और श्रिया बीसम को उनके मेडिकल प्रोजेक्ट्स के लिए ये स्कॉलरशिप दी गई है.siemens-science-contest-winner
बीसम सिस्टर्स ने टेक्सॉस में मंगलवार को हुए फाइनल में टीम प्राइज जीता. दोनों 11th की स्टूडेंट्स है. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में सीजोफ्रेनिया बीमारी होने से पहले ब्रेन स्केन और साइकेट्रिक जांच से उसका पता लगाने का तरीका बताया.images-1

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: