loading...

स्त्रियां की कुछ ऐसी बातें जो कभी किसी को नही बताती!...

 
हमें नितांत निजी बातों को सदैव छिपाकर ही रखना चाहिए। स्त्रियों का स्वभाव चंचल होता है। कई बार स्त्रियां ऐसी बातें भी सभी के सामने बोल देती हैं, जिससे परिवार का मान-सम्मान कम होता है।
स्त्रियों के बारे में ये भी कहा जाता है कि इनके पेट में कोई भी गुप्त बात नहीं टिक सकती। कभी न कभी ये किसी के सामने गुप्त बात बोल ही देती हैं। इसलिए स्त्रियों के सामने कभी भी कोई गुप्त बात नहीं करनी चाहिए। पर स्त्रियां कुछ ऐसी बातें जो कभी किसी को नही बताती!
स्त्री अपने परिवार कि रक्षा के लिए हमेशा बलिदान देती है और बहुत कुछ सहन भी करती है! वो अपने परिवार के भले के लिए अपने दिल में बड़े से बड़ा राज छुपा लेती है! वो परिवार कि खुशी के लिए कुछ ऐसी बातें है जो अपने अंदर दबा के रखती है!
1. अपमान
Image Source:rajasthanpatrika.patrika.com
 
यदि किसी वजह से हमें अपमान का सामना करना पड़ा हो तो इस बात को गुप्त रखना फायदेमंद होता है। यदि दूसरों को यह मालूम होगा की हमें अपमान का सामना करना पड़ा है तो लोग हमारा मजाक बना सकते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: