loading...

ये हैं देश के सबसे अमीर मंदिर, अंबानी-बिड़ला से भी ज्‍यादा इनकी संपत्ति...

देश के अमीरों की बात आती है तो अक्‍सर हम अंबानी, टाटा और बिड़ला का नाम लेते हैं। हालांकि आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि देश में कुछ मंदिर ऐसे भी हैं, जिनके पास इन अरबपतियों से ज्‍यादा संपत्ति है। भारत में अक्‍सर लोग चढ़ावे में रुपए पैसों के अलावा सोना-चांदी भी चढ़ाते हैं। इन मंदिरों की अकूत संपत्ति इन्‍हीं चढ़ावों की बदौलत है।पद्मनाभस्‍वामी, तिरुपति बालाजी और शिरडी के साईं बाबा मंदिर की गिनती ऐसे ही मंदिरों में होती है।…
पद्मनाभस्‍वामी मंदिर, केरल
t1
 
टोटल वेल्थ – 1.47 लाख करोड़ रुपए
मुकेश अंबानी टोटल वेल्‍थ: 1.26 लाख करोड़
केरल के तिरुवनन्‍तपुरम स्थित पद्मनाभस्‍वामी मंदिर सबसे अमीर मंदिरों की गिनती में आता है। इस मंदिर की गिनती में आता है। इस मंदिर की टोटल वेल्थ 22.3 बिलियन डॉलर (करीब 1.47 लाख करोड़ रुपए ) है। दूसरी ओर देखा जाए तो 2015 तक भारत के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 18.9 बिलियन डॉलर ( करीब1.26 लाख करोड़) रुपए रही। यह राशि मंदिर की संपत्ति से कम है। इसमें मंदिर में रखे एंटीक की कीमत शामिल नहीं है। मंदिर के खजाने में से गोल्ड चेन,क्वाइन और गोल्ड का ढेेर मिला है। यह मंदिर विष्णु भगवान का है। यह दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिर के तौर जाना जाता है।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: