loading...

एंजेल प्रिया की फ्रेंड रिक्वेस्ट पाते ही लड़के ने गाँव भेजा तार- “मां तेरी बहू मिल गयी”...

नई दिल्ली. सिविल सर्विस के लिए बिहार के अपने गांव से दिल्ली आया छात्र राकेश रंजन आजकल एक लड़की के प्यार में दीवाना है। वो लड़की और कोई नहीं बल्कि सोशल मीडिया की जानी मानी हस्ती ‘एंजेल प्रिया’ है। प्रिया के इश्क़ ने राकेश को इस कदर दीवाना कर दिया है कि उसने अपनी माता जी को भी उनकी होने वाली बहू के बारे में सब बता दिया है।
जिस दिन एंजेल प्रिया जी का फ्ररेंड रिक्वेस्ट आया ना भैया, हम तो तुरंत ट्रंकाल कर दिए मां को, के हे मां तोहार बहुरिया मिल गयी है, गुस्सा नहीं करना, बहुत सूंदर भी है।” राकेश ने शर्माते हए बताया।51797735
अपना फेसबुक इनबॉक्स पांच-छह बार रिफ्रेश करने के बाद राकेश आगे बोला- “और ना हम मां को ये भी बोल दिए कि बगल वाले वर्मा जी को भी क्षमा बोल दे, कि उनकी बिटिया कविता जो कि एयरहोस्टेस है और जिससे हमारा बचपन में ही रिश्ता पक्का हो गया था, अब हम उसे अपना नहीं बना पाएंगे। कहो तो हम खुद कविता दीदी से क्षमा मांग लेते हैं, क्योंकि अब हमारी दिल में एंजेल के अलावा किसी के लिए कोई जगह नहीं है।”img-3
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe