loading...

ये महिला अब सीखा रही है देश को अर्थशास्त्र, जिसने बंगाल को बना दिया है कंगाल प्रदेश

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाखुश है ।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दिल्ली में जुगलबंदी देखने को मिली ।  ममता बनर्जी मोदी सरकार के फैसले को अस्वीकार किया है । ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि ये फैलसा गलत है, और इसे वापिस लिया जाना चाहिए । हमें लगता है काले धन की राजधानी मालदा में छाए सन्नाटे की वजह से ममता के होश उड़ गए हैं ।
ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला देश के गरीबों और अवाम के खिलाफ है. कल एक रैली में केजरीवाल के साथ मिलकर ममता बनर्जी ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला वापस नहीं लिया तो हम अपने विरोध प्रदर्शन को तेज करेंगे । रैली के बाद ये दोनों आरबीआई बैंक के सामने धरने पर बैठ गए. ममता ने एक रिपोर्टर से कहा कि मोदी के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था निचे चली जायेगी ।
ममता के बयानों से बड़ी हँसी आती है उनको 6 साल हो गए पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने हुये। इन 6 सालों में ममता ने कभी भी बंगाल के विकास के बारे में नहीं सोचा ।  पश्चिम बंगाल में कोई बड़ा शहर नहीं खड़ा किया । इतने बड़े राज्य में सिर्फ एक ही प्रमुख शहर है । जिसकी आबादी 91 लाख लोगों की है ।वो शहर है कलकत्ता । सिर्फ पश्चिम बंगाल ही ऐसा राज्य है जिसमे सिर्फ एक प्रमुख शहर है । महाराष्ट्र में मुंबई है, पुणे है । पंजाब में लुधियाना है, पटियाला है,मोहाली है हरियाणा ने खुद का शहर गुडगाँव बनाया ।

ममता बनर्जी ने क्या किया? हालाकिं पिछले 5 वर्षों में पश्चिम बंगाल की GDP में मामूली वृधि हुई है ।लेकिन  जो राज्य देश में कभी सबसे पहले नंबर पर था वो आज एक प्रमुख उद्योग खोलने के लिए संघर्ष कर रहा है । क्या ऐसी कोई इंडस्ट्री है, जो अपना प्लांट वेस्ट बंगाल में लगाना चाहती है । कभी किसी उद्योगपति ने रूचि भी दिखाई हो तो ममता ने खोलने नहीं दी । 

टाटा अपना प्लांट पश्चिम बंगाल में लगाना चाहते थे लेकिन ममता ने खोलने नहीं दिया ।  ममता ने बहुत हंगामे किये । प्लांट लगने से पश्चिम बंगाल के लोगो को बहुत सारी नईं नौकरियों के अवसर मिलते पर ममता बनर्जी ठहरी ज़्यादा समझदार वो ये होते हुए कैसे देख लेती ?

जो ममता 6 साल में एक राज्य की आर्थिक स्थिति सुधार नहीं सकी, वो देश की आर्थिक स्थिति को सुधरने की बात कर रही है. क्या अब हमे ममता सिखाएगी अर्थशास्त्र ?
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: