ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए मार्केट में नए मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। मारुति सुजुकी, ह्युंडई इंडिया, फिएट के अलावा लग्जरी कार कंपनी ऑडी आदि नई कारों को मार्केट में उतारेंगी।
फिएट अवेंच्यूरा अर्बन क्रॉस
फिएट की ओर से फेस्टिव सीजन में अवेंच्यूरा अर्बन क्रॉस को लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2016 में पेश भी किया था।
अनुमानित कीमत : 6 लाख से 9 लाख रुपए इंजन : 1.4 लीटर टी-जेट पेट्रोल पावर : 130 बीएचपी टॉर्क : 210 एनएम
Audi A4
नेक्स्ट जेनरेशन ऑडी ए4 सेडान की मार्केट में एंट्री सितंबर में हो सकती है। कंपनी 30 टीएफएसआई पेट्रोल वेरिएंट में इसे लॉन्च कर सकती है। इसके बाद कंपनी 35 टीडीआई डीजल वेरिएंट को पेश कर सकती है।
अनुमानित कीमत : 35 लाख रुपए इंजन : 1.4 लीटर पावर : 150 पीएस टॉर्क : 250 एनएम 7 स्पीड एस-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
0 comments: