
ड्राइविंग करते समय सड़क के शोर-शराबे और भरे हुए ट्रैफिक के बीच आपकी आधी जान तो अटकी ही रहती है।
सड़क पर गाड़ी चलाते समय हर मिनट आपको अप्रत्याशित स्थितियों से दो-चार होना पड़ता है। अब सोचिए कि अगर आपको कार चलानी ही ना पड़े और कार चल भी जाए तो? सोचिए कि आप आराम से कार के अंदर बैठे रहें और कार खुद ही स्थितियां समझकर बखूबी चलती रहे तो?
सड़क पर गाड़ी चलाते समय हर मिनट आपको अप्रत्याशित स्थितियों से दो-चार होना पड़ता है। अब सोचिए कि अगर आपको कार चलानी ही ना पड़े और कार चल भी जाए तो? सोचिए कि आप आराम से कार के अंदर बैठे रहें और कार खुद ही स्थितियां समझकर बखूबी चलती रहे तो?
गूगल का सर्च इंजन और ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के तो आप आदी हो ही चुके हैं। अब खुद को गूगल कारों की लत के लिए भी तैयार कर लीजिए। गूगल जल्द ही बिना ड्राइवर की कार लाने जा रहा है|जानकारी के मुताबिक गूगल जल्द ही इस सिलसिले में इटली-अमेरिकन कार कंपनी फिएट क्रिसलर के साथ एक डील करने जा रहा है। दोनों कंपनियां मिलकर बिना ड्राइवर के चलने वाली 100 कारें बनाएंगी|
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: