सॉफ्टड्रिंक्स जैसे पेप्सी, कोक आदि बहुत ज्यादा चलन में आ गयी है चाहे पार्टी हो या कोई फंक्शन सॉफ्टड्रिंक्स का होना स्वाभाविक है। सॉफ्टड्रिंक्स का नही होना एक कमी महसूस होती है। लेकिन किसे भी चीज के उपयोग से पहले उसके लाभ और हानि दोनों को जान लेना बहुत जरुरी होता है।
अगर आप रोजाना कोक या पेप्सी का सेवन करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। भारत में बिक रहीं पांच सॉफ्टड्रिंक्स पेप्सी, कोकाकोला, माउंटेन ड्यू, स्प्राइट और 7अप के सैंपल में भारी मेटल, सीसा, कैडियम, क्रोमियम पाए गए हैं।
0 comments: