वोडका पीना सेहत के लिए भले ही फायदेमंद नहीं माना जाता हो, पर ये आपके सौंदर्य में बढ़ावा जरूर देता है।त्वचा और बालों को बेहतर बनाने के लिए वोडका का प्रयोग अच्छा माना जाता है।वोडका में विटामिन बी के साथ साथ फास्फोरस, पोटैशियम और सोडियम जैसे मिनरल भी पाए जाते है |
त्वचा में कसाव लाने के लिए, झुर्रियाँ कम करने में, शुष्क और खुरदुरी त्वचा के लिए और दमकती त्वचा, बालों को मुलायम बनाने के लिए वोडका का प्रयोग फा फायदेमंद होता है।
वोडका को चेहरे पर लगाने से त्वचा के खुले पोर्स बंद हो जाते है,जो त्वचा मे कसावपन लाता है। इसके कारण त्वचा मुलायम दिखने लगती है।वोडका त्वचा को मुलायम बनाकर उसकी रंगत निखारता है। त्वचा की रंगत निखारने के लिए यह बहुत ही अच्छा प्राकृतिक उपाय है।
चेहरे पर चमक भरनी हो तो आप थोड़े से वोडका को कॉटन बॉल में लगा कर चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे मुर्झाया हुआ चेहरा बिल्कुल खिल उठेगा और चेहरे पर चमक आ जाएगी।
0 comments: