loading...

पाक मीडिया ने कहा, "हमारे पास है सबूत ओमपुरी का क़त्ल मोदी और डोवाल ने करवाया"


पाकिस्तानियों में मोदी जी का ख़ौफ़ इतना ज़्यादा बढ़ गया इसका किसी को अंदाज़ा नहीं होगा , वे भी महान नेता भारतीय श्री मान केजरीवाल की तरह, हर चीज़ के लिए मोदी जी को दोष देने लगे हैं 
loading...


अब पाकिस्तान के एक मीडिया ने ये इल्ज़ाम लगा दिया है कि मोदी और अजित डोभाल ने मिलकर ओम् पूरी की हत्या करवा दी है । हमें समझ नहीं आता कि अब इन पाकिस्तानियों को कौन समझाए ।

हमें लगता है भारत की तरह पाकिस्तान में भी मोदी जी का नाम बड़ी TRP है इसलिए वहाँ के मीडिया वाले मोदी जी को लेकर कुछ ना कुछ ऐसे ख़बरें बनाते हैं कि उनका धंधा चलता रहे , अब यहाँ भी भारतीय पीएम का सहारा लेकर दुकानदारी चलायी जा रही है । आपको याद होगा ट्रम्प के जीतने पर इन पाकिस्तानियों ने कहा था कि ट्रम्प पाकिस्तान में पैदा हुए थे ।




देखें पाकिस्तानियों ने ओम् पूरी को लेकर कैसे लगाए मोदी जी और डोभाल पर आरोप


आपको बता दें की पाकिस्तान में भाई बहनो की आपसी शादी के कारण 25% जनता मानसिक बीमार है, और बाकि बचे जितने है 
वो भारत व् मोदी विरोधी जिहादी है, इसलिए ऐसे ख़बरों पर पाकिस्तानी यकीन भी आसानी से करते है 

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: