टेलीविज़न के बहुचर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का इस बार यह 10 वा शो था और इस शो में सेलेब्रिटीज़ के अलावा कुछ आम आदमी भी थे जिनमे इस मनवीर गुर्जर भी थे और उन्होंने इस घर में अपने दम और कर्म पर सब किया और वो इस शो के विजेता भी बन गए है।
मनवीर ने बिग बॉस के घर में हर टास्क और कप्तानी को अच्छे तरीके से किया और यही कारण है कि उन्हें सभी ने वोट कर इस बार के शो का विजेता बनाया है जिसके लिए मनवीर ने सभी का विनम्र और दिल से शुक्रिया अदा किया है और उन्होंने कहा है कि यह आप लोगो की ही जीत है।
मनवीर ने कहा कि जब में बिग बॉस में आया था तब मेरा अलग रूप था लेकिन अब मैं एक आम आदमी ही हूं और यहां में इंडियावाला बनकर आया था और इंडियावाले बनकर जा रहा हूँ और आप सभी ने मुझे बहुत ही प्यार पर वोट दिये जिससे में जीत सका लेकिन एक आम आदमी ने सेलेब की बजा दी और में यहां केवल अपने भरोसे पर आया था और अब आप लोगो ने मुझे भी सेलेब बना दिया है।
मनवीर ने बिग बॉस के द्वारा दी गयी विजेता रकम में से 50% सलमान खान के ब्रांड बीइंग ह्यूमन को देने का वादा किया और बाकि के बारे में पापा डिसाइड करेंगे कि क्या करना है लेकिन जब किसी ने स्वामी ओम के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर स्वामी ओम का आशीर्वाद होता तो थप्पड़ खाता उनकी बात मत करो उसका नाम सुनकर तो मूड ख़राब हो जाता है।
बिग बॉस के इस फाइनल मुकाबले में प्रियका जग्गा और स्वामी ओम को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट्स आये थे और यहां पर रितिक रोशन और यामी गौतम भी आये थे और वही चारो फ़ाइनालिस्ट्स के परिवार वाले भी मौजूद थे।
0 comments: