loading...

जानीये ऐसा क्या कह दिया लूलिया ने सलमान के साथ शादी को लेकर...


IIFA प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने लूलिया से उनकी शादी पर बार-बार सवाल किए तो सलमान भड़क गए। गुस्साए सलमान से कहा- “शादी मेरा पर्सनल मैटर है, मैं तुम्हारा नाम भी नहीं जानता। तो तुम्हें क्यों बताऊं?”
सलमान बोले “जब मुझे शादी करनी होगी तो कर लूंगा। मुझे तुम लोगों को बताने की जरूरत नहीं है। रही बात फैन्स की तो उन्हें ट्वीट या फेसबुक के जरिए बता दूंगा।”
रिपोर्टर को सोहेल ने दी थी गालियां, सलमान ने किया बचाव गुरुवार रात एक रिपोर्टर पर सोहेल खान बुरी तरह भड़के थे। इसने सलमान और लूलिया वंतूर की शादी को लेकर सोहेल से सवाल किए थे। आपे से बाहर हुए सोहेल ने उन्हें गालियां दे दी थी।
मीडिया ने सोहेल के मिसबिहेवियर को लेकर सवाल
Image Source : www.cinechittha.com
 
जब मीडिया ने सोहेल के मिसबिहेवियर को लेकर सवाल किए तो सलमान बोले- “बेटे के लिहाज से सोहेल ने जो किया, वह आप भी करते।”सलमान ने कहा कि मेरे पिता 80 साल के हो गए हैं। आप उनके ऊपर बाइट लेने के लिए चढ़े जा रहे थे। ऐसे में पापा की सेफ्टी के लिए सोहेल ने जो किया, वह सही था।
सलमान ने मीडिया को चेतावनी भी दी है कि वह उनकी दोनों मां (सलमा और हेलन) और पिता सलीम से दूर रहे। सलमान ने कहा कि यदि आप तरीके से पूछेंगे तो हम हर सवाल का जवाब देंगे।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: