loading...

बिग बॉस से बाहर होने के बाद मोनालिसा ने बताया कौन जीतेगा यह शो?

Monalisa
Monalisaबिग बॉस ने घर में काफी दिनों से रह रही मोनालिसा अब आखिर शो से बाहर हो गयी है और उन्होंने इस शो से बाहर निकलते ही शो के विजेता का नाम बता दिया है वैसे मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में काफी समय बिताया था।
बिग बॉस के शो के इस वीकेंड पर जहाँ शाहरुख़ खान अपनी फिल्म की रईस की प्रमोशन करने आये थे और वही इस घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेटेड सदस्यो में मोनालिसा बानी और रोहन का नाम था जिसमे बानी और रोहन तो रह गए लेकिन मोनालिसा को बाहर होना पड़ा है वैसे भी हाल ही में बिग बॉस ने मोनालिसा और उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत की शादी भी घर के अंदर ही कराई है और अब दोनों पति पत्नी के रिस्ते में है।
मोनालिसा का मानना है कि बिग बॉस के घर में बचे बाकि के सभी सदस्य बहुत ही अच्छा खेल रहे है लेकिन उनके हिसाब से बानी के जीतने के सबसे ज्यादा चांस है क्योकि वह इस शो में अच्छा खेल रही है और वो एक सेलेब्रिटी भी और बाहर भी सबकी फेवरेट हैं।
बिग बॉस के घर में अभी तक जितने भी सेलेब्रिटी आये थे सभी ने सबसे ज्यादा बानी के साथ टाइम बिताया था और उनकी तारीफ भी करते थे और इस बात से लगता है कि उन्हें से सेलेब्रिटी का काफी साथ मिलेगा और वो काफी लोकप्रिय और बानी को बिग बॉस से पहले से लोग जानते है और बॉलीवुड और सेलेब्रिटीज़ भी बानी को ही सपोर्ट करेंगे.
मोनालिसा ने अपने और बानी के रिस्ते के बारे में भी कहा कि उनकी और मेरी अच्छी दोस्ती थी लेकिन काफी दिनों तक लोपा से उनकी कोई बात नही हुई थी और अनबन रही थी लेकिन अब वो मेरा काफी ध्यान रखती थी लेकिन में चाहती हूँ बिग बॉस का यह शो उनके दोस्त मनु और मनवीर ही जीते क्योकि अगर इन दोनों में से कोई एक भी जीतेगा तो में मैं यही मानूंगी कि हम जीते हैं।
बिग बॉस का फिनाले होने वाला है और अब इस घर में केवल 5 सदश्य बचे है जिनमे मनवीर मनु बानी रोहन और लोपा है अब देखना यह है कि इस बार इस शो का विजेता कौन बनता है।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: