आज के समय में दिल की बीमारियां कोई बड़ी बात नहीं, यह किसी को भी हो सकती हैं।दिल की बीमारियों से बचने के लिए ज़रूरी है आपका अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना। कई बार लोग ह़दयाघात तक की स्थिति को समझ नहीं पाते और ऐसी समस्या जानलेवा तक साबित होती है। हृदयरोगों से जुड़े ऐसे कई भ्रम हैं, जो पूरी तरह बेबुनियाद होने के बावजूद अधिकांश लोगों के दिमाग में घर किए रहते हैं। । कुछ मिथक तो बहुत आम होते हैं लेकिन इन्हें तोड़कर मरीज को सही उपचार देकर लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है।
- लोगों मे होते है हृदयरोग से जुड़े कई भ्रम।
- ये भ्रम बीमारी को बना सकते है जानलेवा ।
- अपनी बीमारी से संबंधित डॉक्टर से मिले।
- इन भ्रमो को तोड़कर किया जा सकता है इलाज ।
0 comments: