खुजली एक काफी खराब समस्या है जो कि कई कारणों से हो सकती है। खुजली के कारण, किसी कीड़े के काटने से, मौसम में बदलाव से, किसी प्रकार की एलर्जी से, त्वचा के साथ साबुनों में तथा अन्य सौंदर्य प्रसाधनों में मौजूद केमिकल पदार्थों के सम्पर्क में आने से ये खुजली हो सकती है। पर चिंता न करें। ये खुजली कुछ घरेलू नुस्खों से दूर हो सकती है।
खुजली के कारण – खुजलीदार त्वचा के कारण (Cause of itchy skin)
- किसी चीज़ से एलर्जी (allergy) होना
- कीड़े का काटना
- त्वचा का संक्रमण
- रूखा मौसम
- साबुन और डिटर्जेंट्स (detergents)
- कई प्रकार की दवाइयां
0 comments: