टीवी, एक ऐसी दुनिया जहां लड़ाई है तो सिर्फ़ TRP की है. दुनियाभर के सबसे क्रिएटिव दिमाग यही सोचते हैं कि अब दर्शकों को क्या परोसें, जो दुनिया की अरबों आंखें सिर्फ़ उनका शो ही देखें. इसी क्रिएटिविटी की लड़ाई में चैनल ऐसे शो दिखाते हैं कि लोग उसे या तो ज्ञान के लिए देखें, मनोरंजन के लिए या फिर नयन सुख के लिए.
ब्रिटेन के मशहूर टीवी चैनल, C4 ने भी अपने नए शो ‘Naked Attraction’ के पहले एपिसोड में कुछ ऐसा दिखाया कि लोग कंफ्यूज़ हो गए कि वो टीवी देख रहे हैं कि पॉर्न फिल्म. इस नए डेटिंग शो में पुरुष लिंग के 282 शॉट्स और महिला गुप्तांग के 96 शॉट्स दिखाए गए. औसतन हर मिनट में पांच पुरुषों के और दो महिलाओं के गुप्तांग दिखाए गए.
Naked Attraction का पहला एपिसोड बीते सोमवार को रात 10 बजे प्रसारित हुआ था. इस शो में बैठे दर्शकों को बॉक्स में बंद नग्न पुरुषों और महिलाओं में से चुनाव करना था. चुनाव के वक्त इन लोगों के चेहरे और गुप्त अंग को ढक दिया गया था और बाद उसे हटा दिया गया था.
ये शो ‘Evolutionary Psychologist And Sexual Scientists’ की रिसर्च पर बना है, जो दावा करते हैं कि न्यूड डेटिंग एक बेहतर सम्बंध के लिए अच्छी है.
इस शो की होस्ट Anna Richardson है, जो इससे पहले Supersize vs Superskinny नाम का शो भी होस्ट कर चुकी हैं.
मात्र 48 मिनट में इस शो को 13 लाख दर्शकों ने देखा और सोशल मीडिया पर जम कर आलोचना हुई. इस शो के खिलाफ Ofcom को 45 शिकायतें मिलीं.
ट्विटर पर लोग इसकी जम कर बुराई कर रहे हैं.
Paul Bassett Davies ने लिखा कि-
मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि C4 पर #NAKEDATTRACTION देखूं या एक बोतल वोदका पीकर, चर्च जाऊं और ईश्वर से हमें माफ करने की गुहार करूं.
Ste Johnston ले लिखा कि –
हम निचले स्तर के एक नए लेवल पर पहुंच गए हैं
लोग जो भी कहें, पर चैनल की प्रवक्ता ने इसे आज की दुनिया के हिसाब से बिल्कुल सही बताया है और कहा कि आज की Tinder इस्तेमाल करने वाली पीढ़ी को यही चाहिए.
0 comments: