
विकसित और स्वतंत्र देशों में सम्बंध इतना बड़ा हउवा नहीं होता है. कई देशों के लोगों के लिए सम्बंध उनकी ज़िन्दगी का अभिन्न अंग बन जाता है. सिर्फ़ इसलिए नहीं कि जनसंख्या बढ़ानी है, इसलिए भी क्योंकि नियमित रूप से सम्बंध करने से आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है. यही कारण है कि कई देशों में बचपन से ही बच्चों को सम्बंध एजुकेशन दी जाती है.
अगर सम्बंध के मामले में सबसे पिछड़े देश की बात करें तो वो है जापान क्योंकि वहां के लोग साल में औसतन सिर्फ़ 48 बार सम्बंध करते हैं जो कि हफ़्ते में एक बार से भी कम है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उन देशों की, जहां के लोगों के लिए सम्बंध बहुत ज़रूरी है.
12. चाइना
चीन इस लिस्ट में सबसे पीछे है क्योंकि वहां के रूढ़िवादी विचार लोगों को खुलने नहीं देते. लेकिन टेक्नोलॉजी की वजह से चीन के लोगों की ज़िन्दगी में बहार आ रही है. वो इसलिए क्योंकि वहां साइबर सम्बंध बहुत पॉपुलर होता जा रहा है और सम्बंध टॉयज़ की डिमांड बढ़ती जा रही है.
11. जर्मनी
जर्मनी 11वें स्थान पर है बावजूद इसके कि उन्हें सबसे बुरे लवर्स कहा गया है. इसका कारण है कि उनके शरीर से बहुत बदबू आती है! लेकिन जर्मनी फिर भी सेक्शुअली बहुत एक्टिव है जिसका कारण है कि वहां की सरकार लोगों को सम्बंध के प्रति जागरूक करने के लिए बहुत से प्रोग्राम्स का आयोजन करती है. आंकड़े बताते हैं कि 32% जर्मन लोग 'वन नाईट स्टैंड' करते हैं और 30% जर्मन लोगों ने पब्लिक में सम्बंध किया है.
10. नाइजीरिया
2012 में नाइजीरियाई महिलाओं को सबसे बेवफ़ा माना गया था. आंकड़ों के अनुसार 62% नाइजीरियाई महिलाएं अपने पार्टनर के साथ बेईमानी करती हैं. ड्यूरेक्स कंपनी की एक रिसर्च के अनुसार नाइजीरियाई लोग सम्बंध करने में अपना समय लेते हैं. वहां सम्बंध का औसतन समय है 24 मिनट. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं क्योंकि नाइजीरिया में रूढ़िवादिता बहुत है.
9. इंडिया
भारत में रीति-रिवाज़ों को बहुत मान्यता दी जाती है और यही कारण है कि भारतीय सम्बंध करने से पहले सबसे ज़्यादा इंतज़ार करते हैं. हमारे देश में लोग सामान्य तौर पर 22 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोते हैं. लेकिन इस लिस्ट में भारत हमेशा टॉप 10 में रहा है. एक और कारण जो भारत को इस लिस्ट में पहुंचाता है वो ये है कि भारतीय मर्द महिलाओं को अपनी तरफ़ आकर्षित करने में समय लेते हैं. लेकिन अंत में, सबसे जल्दी सम्बंध करने में भी भारतीय आगे हैं. भारतियों का औसतन समय है 13 मिनट.
8. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के लोग भी अजीब हैं क्योंकि उन्हें कार में सम्बंध करने में मज़ा आता है! 75% ऑस्ट्रेलियाई लोग मान चुके हैं कि उन्होंने सड़क पर सम्बंध किया है. 27% ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं मानती हैं कि वो अपनी सम्बंध लाइफ़ से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. उनकी सबसे पसंदीदा सेक्शुअल फैंटसी है थ्रीसम.
7. नेथरलैंड्स
यूरोप का ये देश वैसे भी अपनी सेक्शुअल गतिविधियों के लिए जाना जाता है. चाहे बात हो एम्स्टर्डम की जहां कई रेड लाइट इलाके हैं या फिर नेथरलैंड्स की सम्बंध एजुकेशन की जिसके पाठ्यक्रम को 'Long Live Love' कहा जाता है. यही कारण है कि नेथरलैंड्स में यौन संक्रामक रोगों के केसेस बहुत कम हैं और अनचाही प्रेगनेंसी के भी.
6. मेक्सिको
अगर सेक्शुअल गतिविधियों की बात करें तो मेक्सिको को सबसे ठरकी देश माना जाता है. 63% लोग मानते हैं कि वो सेक्शुअली पूरी तरह से संतुष्ट हैं. 2008 में करीब 7,00,000 बच्चों को सम्बंध एजुकेशन की किताबें दी गयी थीं, जिसमें गर्भपात से लेकर समलैंगिकता के बारे में जानकारी थी. वैश्यावृत्ति भी मेक्सिको में जुर्म नहीं है. इसके बावजूद भी अवैध देह सौदागरी में मेक्सिको काफ़ी आगे है
5. ब्राज़ील
ब्राज़ीलियाई पुरुषों को दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा लवर माना जाता है. पहला स्थान स्पेन के मर्दों के पास है. ब्राज़ीलियाई लोग वैसे सम्बंध के मामले में पूरी तरह संतुष्ट हैं. 82% लोग मानते हैं कि वो हफ़्ते में कम-से-कम 3 बार सम्बंध करते हैं.
4. ग्रीस
ग्रीस की पौराणिक कथाओं में वैसे भी सम्बंध और सेक्शुअल डिज़ायर्स को बहुत विस्तार से बताया गया है. ग्रीस के लोग सम्बंध के बारे में बहुत खुले हुए हैं और अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों से सम्बंध के बारे में बात करने से नहीं कतराते हैं. ग्रीक लोगों का मानना है कि एक संतुष्ट सेक्शुअल ज़िन्दगी के लिए संवाद बहुत ज़रूरी है.
3. स्पेन
स्पेन का वातावरण ही सम्बंध के लिए बहुत अनुकूल है. यहां के पुरुषों को सबसे अच्छा लवर माना गया है. 90% स्पैनिश लोग मानते हैं कि उनकी सम्बंध लाइफ़ बहुत अच्छी है. स्पेन में पब्लिक में सम्बंध करने पर भी कोई मनाई नहीं है. यही कारण है कि वहां बहुत से न्यूड बीचेस हैं.
अपनी वाइन और खाने के लिए इटली वैसे ही बहुत मशहूर है. लेकिन सम्बंध से इसका क्या ताल्लुक? क्योंकि इटली में सेक्शुअल आकर्षण डिनर टेबल से शुरू होता है. थोड़ी सी वाइन, कैंडल लाइट, चटपटा खाना और रोमांस की लौ जलने लगती है. इटली के लोगों को वैसे भी दुनिया का सबसे अच्छा लवर माना गया है.
1. स्विट्ज़रलैंड
कई सालों से स्विट्ज़रलैंड इस लिस्ट में टॉप पर रहा है. इसका कारण ये भी है कि वैश्यावृत्ति को ले कर उनके विचार बहुत खुले हुए हैं. स्विस टीवी पर भी आप बहुत से सम्बंध सीन्स देख सकते हैं. पब्लिक में सम्बंध करने से भी स्विस लोग नहीं घबराते हैं. स्विट्ज़रलैंड में सम्बंध एजुकेशन भी बहुत पहले से दे दी जाती है.
हमें ज़रूर बताइयेगा कि आप इनमें से कौन से देश की यात्रा करना चाहेंगे?
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates











0 comments: