loading...

स्कूल के दिनों में ऐसे दिखते थे SRK, ऐश, सलमान और कई Celebs...

स्कूल में बिताए हुए दिन हर इंसान की जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन होते हैं। फिर चाहे वह आम इंसान हों या फिल्मों में काम करने वाले स्टार्स। हाल ही में अमिताभ बच्चन की कुछ रेयर और अनसीन फोटोज सामने आई हैं। इन्हें Moses Sapir नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इन फोटोज में बिग बी को भी मेंशन किया गया है। सभी फोटोज बिग बी के अतीत की यादें ताजा कराती हैं।
PHOTOS: स्कूल के दिनों में ऐसे दिखते थे SRK, ऐश, सलमान और कई Celebs, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

 बायीं ओर ऊपर ऐश्वर्या राय बच्चन को तैयार करतीं उनकी मां, सलमान खान, (नीचे) क्रिकेट खेलते हुए शाहरुख खान
हम आपको दिखा रहे हैं शाहरुख खान, सलमान खान, पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सहित कई स्टार्स की स्कूल डेज की वो फोटोज, जो रेयर हैं।
ऊपर पहली फोटो ऐश्वर्या राय बच्चन के स्कूल के दिनों की है। जब उनकी मां उन्हें तैयार कर रही थीं। ऐश ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल और जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की है। दूसरी फोटो सलमान खान की है। बांद्रा के St.Stanislaus हाई स्कूल से पढ़ाई करने वाले सलमान की यह फोटो उनके स्कूल डेज की है। तीसरी फोटो है शाहरुख खान की, जो क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने दिल्ली के कोलंबा स्कूल से पढ़ाई की है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: