टीचर और स्टूडेंट का एक ऐसा रिस्ता होता है को की माता -पिता के रिस्ते से भी बढ़ कर माना जाता है । यह तक की एक संत ने अपने एक दोहे में भी गुरु का जिक्र भगवान् से भी ऊपर किया है । कबीर के एक दोहे में कबीर जी ने खा है की ‘गुरु गोबिंद दो खड़े काके लागु पाव’ और लेकिन वाराणसी के एक Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth विश्वविद्यालय ने इस रिस्ते को कलंकित कर दिया है । यह IRMP की एक फोर्थ ईयर की लड़की ने अपने कॉलेज के ही हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लड़की की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस केस की छानबीन कर रही है।

पीड़ित ने अपने बयान में बताया की सभी छात्रों को मई में एक प्रक्टिकल दिया गया था और वो उस प्रक्टिकल को जल्दी जमा करने के लिए अपने डिपार्टमेंट के HOD से मिलने पहुची। क्योंकि छात्रों को अपने घर फर्रुखाबाद बाद जाना था। उसने अपने डिपार्टमेंट के हैड से बस इतना पूछने गयी थी की क्या में ये शोध जल्दी जमा करा सकती हूँ ।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: