साल 2016 को जाने में अब कुछ दिन बचे हैं। वैसे, यह साल बॉलीवुड के लिए भी काफी मिला-जुला ही रहा। इस साल जहां कई कपल्स (जोड़ियां) एक हुए तो कई के रिश्तों में टकराव की खबरें भी खूब सुनने को मिलीं। इतना ही नहीं 2016 में जहां कई सेलिब्रिटी कपल्स ने ब्रेकअप किया तो कई शादियां भी टूटीं। यहां तक कि कई मामले घर की दहलीज से अदालत तक पहुंचे और फाइनली डाइवोर्स हुआ। जाता हुआ साल कई कपल्स को सिंगल स्टेटस भी दे गया। इनमें अरबाज खान, फरहान अख्तर, रणबीर कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सिंगर हिमेश रेशमिया समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। पुलकित सम्राट-श्वेता रोहिरा फिल्म ‘सनम रे’ से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर पुलकित सम्राट ने सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से 3 नवंबर, 2014 को लव मैरिज की थी। गोवा में हुई इस शादी में इनके परिवार के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे थे। हालांकि ये शादी एक साल भी नहीं चल पाई और नवंबर 2015 में ही दोनों के अलगाव की खबरें आने लगीं। फाइनली साल, 2016 में दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर लीं। इस रिश्ते के टूटने के लिए यामी गौतम को जिम्मेदार ठहराया गया। सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडेअंकिता और सुशांत को 2009 में जीटीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड रोल मिला। 2009 में शुरू हुआ यह शो 2014 में ऑफ-एयर हुआ। ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। पिछले 6 सालों से अंकिता के साथ लिव-इन में रह रहे सुशांत ने मार्च, 2016 में ब्रेकअप के बाद घर छोड़ दिया। सुशांत ने अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा था- “न वो शराबी थीं, न ही मैं रंगीन मिजाज। दुखद है कि लोग अलग हो जाते है। ये वक्त की बात है।” दोनों के अलग होने की जो एक वजह यह भी बताई गई कि अंकिता सुशांत के साथ सैटल होने और परिवार बढ़ाने के हक में थीं। लेकिन सुशांत परिवार शुरू करने के हक में नहीं थे।
सलमान के भाई अरबाज खान और भाभी मलाइका अरोड़ा खान की शादी टूटने की खबरें लंबे समय से मीडिया की सुर्खियों में थीं। फाइनली अरबाज और मलाइका ने नवंबर, 2016 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है। मलाइका और अरबाज की शादी को 23 साल हो चुके हैं और दोनों का 13 साल का एक बेटा अरहान है। लंबे समय से मलाइका और अरबाज अलग-अलग ही रह रहे हैं। अरबाज ऑफिशियली भी मलाइका से सेपरेट होने की बात कह चुके हैं। मलाइका अरबाज से 6 साल छोटी हैं। उनका जन्म 23 अक्तूबर 1973 को चेंबूर (मुंबई) में हुआ था। वहीं, अरबाज का जन्म 4 अगस्त 1967 को पुणे में हुआ था। मलाइका पेशे में एक्ट्रेस, डांसर और वीजे हैं। जबकि अरबाज को फिल्म प्रोडक्शन, डायरेक्शन और एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: