
कीमोथेरपी क्या है?
कीमोथेरेपी दवाइयों की मदद से किया जाने वाला एक ऐसा उपचार है, जो कैंसर की कोशिकाओं की बढ़ने और विभाजित होने की शक्ति को ख़त्म करके उन्हें मारने में सहायता करता है। कीमोथेरेपी के उपचार के अंतर्गत कैंसर की कोशिकाओं को मारने के लिए दवाइयों का सहारा लिया जाता है।
कीमोथेरेपी का उपचार नसों के द्वारा (intravenously) प्रदान किया जाता है, जिसके अंतर्गत दवाइयां सीधे नसों में चली जाती हैं। इन दवाइयों को पिल्स (pills), कैप्सूल्स (capsules) तथा तरल पदार्थों के रूप में भी मरीज़ को दिया जा सकता है।
इस दवाई को शरीर के अन्दर पहुंचाने का एक और तरीका है हाथ, पैर या पेट की मांसपेशियों या चर्बीयुक्त भाग में सुई की मदद से ये दवाई शरीर के अन्दर प्रवेश करवाना। धमनियों के द्वारा दवाई दी जाने से ये दवाई सीधे उन नसों में चली जाती है, जो कैंसर को रक्त का संचार करते हैं। जब दवाई सीधे पेट में, या शरीर के उन हिस्सों में जाती हैं, जहां आंतें, लिवर (liver) तथा पेट के हिस्से, और महिलाओं के मामले में अंडाशय (ovary) होती है, तो इसे इंट्रापेरीटोनियल विधि (intraperitoneal method) कहा जाता है। इस दवाई का प्रयोग शरीर के ऊपरी भाग में भी किया जा सकता है और मलहम की तरह त्वचा में रगड़ा जा सकता है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: