
इस देश में छद्म नेता ओवैसी और आज़म खान जैसे लोग मुस्लिमों को हमेशा हिन्दुओं के ख़िलाफ़ भड़काते रहते हैं । इस देश का बँटवारा जिन्ना नाम के एक छोटी सोच के नेता ने पहले ही हिंदू मुस्लिम के नाम भारत देश के टुकड़े टुकड़े कर डाले और जिसका सज़ा आज भी लोग भुगत रहे हैं क्यूँकि कट्टरपंथी मौलवियों के चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू की हालत ख़राब है ।
लेकिन काफ़ी बार दोनो समुदायों की तरफ़ से आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की जाती है , ऐसा ही एक विडीओ सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें एक मस्जिद में अज़ान और जय श्री राम के नारे एक साथ गूँज रहे हैं । वहाँ हिंदू भी है वहाँ मुस्लिम भी हैं । हमें इस विडीओ के स्थान की कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये विडीओ है भारत का ही । इसको Hindu Jagran नाम के Facebook पेज ने अपलोड किया है ।
आप भी देखें ये विडीओ क्लिप
[@]
[@]
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: