बैंकॉक। आप किसी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हों और वहां छोटा सा भी कीड़ा दिख जाए तो आप बवाल मचा देते हैं। पर बैंकॉक में एक रेस्टोरेंट में 26 फुट लंबा अजगर निकल आया। खास बात तो ये है कि अजगर रेस्टोरेंट में घुसने से पहले गलियों के साथ लगी नालियों से होकर वहां गया था, पर किसी की निगाह उस पर नहीं पड़ी।
बाद में काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ते के 17 कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला। मामला बैंकॉक के थोनबरी का है, जहां रेस्टोरेंट में 26 फुट लंबा अजगर निकलने से सनसनी फैल गई। ये अजगर रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में पाया गया। इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई, तो उसके हाथ-पांव फूल गए।
पुलिस ने अग्नशमन दस्ते को बुलाया, जिनके वन्यजीव विशेषज्ञों ने अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। अजगर की इतनी लंबी प्रजाति दक्षिण पूर्वी एशिया में ही पाई जाती है, जो दुनिया के सबसे लंबे सांपों में से हैं। अग्नशमन दस्ते के कर्मचारियों ने बाद में अजगर को जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: