loading...

अजीब जॉब :जहा बीयर पीने पर मिलेगा 43 लाख का पैकेज !...जानिए कैसे

नई दिल्ली। आपको पता होगा की दुनियाभर में लोग कई तरह की नौकरियां करते हैं कोई सरकारी नोकरी  करता है, तो कई प्राइवेट, लेकिन कुछ नौकरियां ऐसी होती हैं जिसके बारे में भी शायद आप नै जानते इसी तरह की एक अजीब जॉब है यह जॉब  नेशनल म्यूजियम ऑफ अमेरिकन हिस्ट्री ने ऑफर की है 
और ये ऐसे वेसी नोकरी नहीं है इसके बारे में आप भी सुन कर चोक जायेगे ऐसी नौकरी को आप क्या कहेंगे, जो आपको देशभर की तमाम प्रकार की बीयर मुफ्त में पिलाए और आपको सलाना 64,650 डॉलर का पैकेज  भी दे आप भी इस नौकरी का सुन कर ये नोकरी करना चाहोगे अगर आप इच्छा रखते हे तो फिर नेशनल म्यूजियम ऑफ अमेरिकन हिस्ट्री को अपना बायोडाटा भेज दीजिए, क्योंकि इस नौकरी को संग्रहालय के खर्च पर देशभर की बियर चखने वाले एक विशेषज्ञ की तलाश है
तीन साल की यह नौकरी संग्रहालय के फूड हिस्ट्री प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अमेरिका में निर्मित भोजन का दस्तावेजीकरण और अध्ययन करना है संग्रहालय ऐसे उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है, जो बियर उद्योग से परिचित हों और उनके पास अनुसंधान क्षमता हो
संग्रहालय परियोजना प्रबंधक सुसान इवेंस के अनुसार, हजारों उत्सुक आवेदकों ने अपना बॉयोडेटा भेजा है और इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: