अमेरिका के राष्ट्रपति की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप बाथरोब पहने हुए लेटे हुए हैं. फोटो वायरल होने के बाद खुद डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी.
हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स ने डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर एक आर्टिकल छापा, जिसमें यह तस्वीर भी शामिल थी. फोटो वायरल होने के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स मेरे बारे में पूरी तरह से काल्पनिक बातें कर रहा है. वह पिछले दो वर्षों से मेरे बारे में ऐसी ही गलत बाते लिख रहे हैं और काल्पनिक कहानियां बना रहे हैं.
FollowThe failing @nytimes writes total fiction concerning me. They have gotten it wrong for two years, and now are making up stories & sources!
वहीं व्हाइट हाउस के प्रेस प्रवक्ता शॉन स्पीयर ने भी इस नाराजगी व्यक्त की. शॉन स्पीयर ने अपने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर काल्पनिक है, ट्रंप कभी भी ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते हैं.
0 comments: