नई दिल्ली। जब भी दुनिया के बड़े माफिया या डॉन की बातें होती हैं तो आपके दिमाग में पुरुष डॉन या गैंगस्टर का नाम ही आता होगा। लेकिन महिला डॉन के नाम आप शायद ही जानते होंगे। आज हम आपको दुनिया टॉप 5 महिला गैंगस्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी खतरनाक हैं।
1. ड्रग लॉर्ड, क्लाउडिया ओचाओ फेलिक्स
क्लाउडिया ओचाओ फेलिक्स को मेक्सिको की ऐसी पहली महिला ड्रग लार्ड हैं, जिन्होंने खुद अपनी क्राइम फैमिली स्टार्ट की है। खूबसूरत डॉन क्लाउडिया को ‘मेक्सिको की किम करदाशियां’ के नाम से भी जाना जाता है। साल 1987 में जन्मीं क्लाउडिया को बेरहम कातिल के बतौर जाना जाता है। क्लाउडिया सोशल मीडिया पर भी खूब मशहूर हैं और फेसबुक और ट्विटर पर अपनी सेल्फी पोस्ट करती रहती हैं।
2.गैंगस्टर, सांद्रा
मेक्सिको की सबसे बड़ी ड्रग डीलर के रूप में मशहूर रहीं गैंगस्टर सांद्रा को ‘क्वीन ऑफ़ पेसेफिक’ के नाम से भी जाना जाता है। 11 अक्टूबर 1960 को पैदा हुई सांद्रा का ड्रग साम्राज्य इतना बड़ा था कि एक वक़्त पर उसे मेक्सिको की सबसे अमीर औरत के रूप में भी जाना जाने लगा था। सांद्रा ने दो बार शादी की और उसके दोनों ही पति एक्स पुलिसमैन थे, जो बाद में ड्रग डीलर बने। इन दोनों की ही हत्या हुई और शक भी सांद्रा पर ही जताया जाता है।
सांद्रा को बेहद ही चालाक गैंगस्टर माना जाता है, क्योंकि उसी ने पुलिस को साथ लेकर ड्रग का धंधा शुरू किया। सांद्रा के बेटे को साल 2002 में किडनैप कर लिया गया था, जिसे 5 मिलियन डॉलर की फिरौती देकर छुड़ाया गया था। साल 2007 में सांद्रा को ड्रग ट्रैफिकिंग के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया। सांद्रा को साल 2015 में बेल मिल गई थी, लेकिन उस पर अभी भी कई केस चल रहे हैं।
3. मेलिसा काल्डेरोन
4. सेमैंथा ल्यूथवेट
सेमैंथा अब अल शबाब के नेता अहमद उमर का दाहिना हाथ बन गई है। सेमैंथा ने आत्मघाती हमलावरों के रूप में किशोरों और महिलाओं के लिए नियुक्ति अभियान भी शुरू कर रखा है। बता दें कि नवंबर 2014 में दावा किया गया था कि एक रूसी जासूस ने सेमैंथा को यूक्रेन में गोली मार दी गई है। लंदन में जुलाई 2015 में हुए आतंकी हमले के पीछे सेमैंथा का ही हाथ बताया जाता है। ख़बरों के मुताबिक सेमैंथा आजकल इस्लामिक स्टेट की मदद कर रही है।
5. एनेडिना अर्लानो फेलिक्स
0 comments: