loading...

इस दूल्हे ने शादी के दौरान मंच पर अपने ससुराल वालों के लिए दिया 6 करोड़ का दहेज...

Tuhao wedding,6 million yuan,groom chen,groom presents cash,bizarre marriage,omg,6 करोड़ की शादी,दूल्हे ने दिया दहेज

हमारे देश में आज भी शादियों में लड़कियों के परिवार से भेंट के नाम पर दहेज लेने की प्रथा चली आ रही है। लेकिन चीन के एक लड़के ने अपनी होने वाली पत्नी के परिवार वालों को ऐसा गिफ्ट दिया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। चीन का fuzhou गांव एक ऐसी शादी का गवाह बना जिसे लोग कभी भूल नहीं पाएंगे। इस गांव में हुई शादी में दूल्हे ने अपने ससुराल वालों को ऐसा तोहफा दिया कि लड़की के घरवाले भी चौंक गए।


चैन नाम के इस दूल्हे ने शादी के दौरान मंच पर अपने ससुराल वालों के लिए 60 लाख युआन (6 करोड़ रुपए) भेंट में रखवा दिए। चैन एक समृद्ध परिवार से है और अपनी शादी को वह यादगार बनाना चाहता था। साथ ही अपनी पत्नी को इस भेंट से चौंकाने वाले इस दूल्हे को हर कोई देखता ही रह गया।
यही नहीं दुल्हन की विदाई के लिए दूल्हे के परिवार वालों ने 7 लग्जरी गाड़ियां भी मंगवाई थी। अब ये शादी दुनिया भर में वायरल हो रही है
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: