loading...

यह जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएगे भाभी संग रंगे हाथ पकड़ा पत्नी ने फिर क्या किया जानिए ....


सहरसा (बिहार).पत्नी ने पति को किसी अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी और बेटे-बेटी को पहले जिंदा जलाकर उन्हें मार दिया, फिर उनकी लाश को ठिकाने लगाने की नियत से जमीन में दबा दिया। 

जानिए क्या है पूरा मामला...
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ससुराल पहुंच गया। वहां पर कुछ देर रहने के बाद फरार हो गया। घटना सलखुआ थाना के मुबारिकपुर पंचायत अंतर्गत पुरैनी गांव में बुधवार देर रात की है। पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार शाम को मिली। शुक्रवार को पुलिस ने सभी शवों को मिट्टी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा अस्पताल भेज दिया। सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने घटनास्थल का मुआयना कर कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये है पूरा मामला
मृतक महिला 25 साल की शांति देवी की मां पारो देवी ने बताया कि उनके 35 वर्षीय दामाद डोमी ठाकुर का अपनी चचेरी भाभी से अवैध संबंध था। इसका विरोध उनकी बेटी शांति करती थी। बुधवार की रात शांति ने अपने पति को रंगे हाथ भाभी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। उस रात गांव में भगैत हो रहा था। इस कारण शोर ज्यादा हो रहा था। इसी दौरान डोमी ने उसकी बेटी व नाती सत्यम (7 वर्ष) और नतिनी सोनम (3 वर्ष) को जिंदा जलाकर मार डाला। सभी शव को मिट्टी में गाड़कर उस पर घास भूसा डाल दिया। पारो देवी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद डोमी ससुराल पहुंचा। पूछने पर कहा कि बगल में जरूरी काम था, इसलिए आए थे। यह कहकर वह कुछ देर के बाद वहां से निकल गया। दूसरे दिन पुरैनी से खबर मिली कि शांति वहां नहीं है। इसके बाद वह अपने बेटे अनिल के साथ पुरैनी पहुंची।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: