नई दिल्ली। सांप पकड़ने वाले एक ग्रुप ने सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर की है। इसके पीछे उनका मकसद लोगों को ये दिखाना है कि जहरीले सांप खुद को छिपाने में कितने माहिर होते हैं।
क्या आपको नजर आया 6 फीट लंबा सांप...ऑस्ट्रेलिया के सनसाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स द्वारा शेयर हुए इस फोटो को पहली नजर में देखने पर ऐसा लग रहा होगा कि इसमें मात्र 6 गमले रखे हुए हैं। लेकिन असल में, इन्हीं गमलों में से किसी एक में छुपा बैठा है 6 फीट का खतरनाक सांप। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है कि विश्वास करें, इस फोटो में 6 फीट लंबा सांप छुपा बैठा है। कई इंटरनेट यूजर्स इस सांप को ढूंढ पाने में नाकामयाब हुए हैं। अगर आपको भी नहीं नजर आया सांप, तो आगे की स्लाइड्स में बढ़िए।
आपके लिए हम इसे थोड़ा आसान बना देते हैं। इन 6 गमलों में से इस गमले में छिपा बैठा है ये सांप।
थोड़े और करीब से आएगा साफ नजर
अगर इस गमले को भी थोड़ा और पास आकर देखेंगे तो नजर आएगा कि गमले के पीछे कितने करीने से खुद को समेट कर बैठा है ये सांप। कई लोगो इसे ढूंढने में नाकामयाब हुए। ये सांप काफी जहरीले होते हैं। साथ ही, छिपने में माहिर। अगर गलती से भी आपकी नजरों से बच गए, तो आपकी जान भी जा सकती है। आगे देखिए कैसे छिपने में माहिर होते हैं ये सांप?
0 comments: