loading...

इस पोर्न स्टार ने एक साथ 8 बच्चों को जन्म देने के बाद छोड़ा काम....



कभी अमरीकी पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी कैलिफोर्निया की नेटली सुलेमान ने लगातार दूसरी बार आठ बच्चों को जन्म देकर नई चर्चा शुरु कर दी है। एक अंग्रेजी साइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत लाइफ शेयर करते हुए कहा कि मैंने आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए 8 बच्चों को जन्म दिया था। इससे पहले भी मैं इस तकनीक के जरिए 6 बच्चों को जन्म दे चुकी थी।
 नेटली ने बताया कि उनके पास कोई काम नहीं था और इतने सारे बच्चों की परवरिश बहुत मुश्किल हो गई थी। आसपास के लोग भी भलाबुरा कहने लगे। इस कारण से वह डिप्रेशन में चली गई। इसके बाद एक बार जैनेक्स ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से नेटली की जान जाते जाते बची थी।

पोर्न स्टार थी नेटली
 

आईवीएफ के जरिए पहली बार में 6 बच्चे तथा दूसरी बार में 8 बच्चों को जन्म देने वाली नेटली किसी समय पोर्न स्टार थी। लेकिन मां बनने के बाद उन्होंने ये काम छोड़ दिया। बच्चों के जन्म के बाद कुछ मीडिया ग्रुप्स ने उन्हें न्यूड पोज के लिए लगभग 7 मिलीयन का ऑफर भी दिया था जिसके चलते उन्होंने न्यूज फोटो सेशन भी करवाएं। लेकिन अब कोई भी काम नहीं होने की वजह से उन्हें अपने बच्चों की परवरिश में खासी दिक्कत आ रही है।

बच्चों के लिए कुछ करना चाहती है नेटली
साइट को दिए इंटरव्यू के अनुसार नेटली सुलेमान अपने ऑक्टोमॉम की इमेज से बाहर आकर कुछ अलग करना चाहती है। वह अपने बच्चों के लिए जीना चाहती है तथा उनकी लाइफ की सभी जरूरतें पूरी करना चाहती हैं। फिलहाल उन्होंने काउंसलर की जॉब शुरु की है लेकिन 14 बच्चों की जिम्मेदारी को देखते हुए इससे खास कमाई नहीं हो पा रही है।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: