मुंबई। पॉपुलर सीरियल 'एक वीर की अरदास वीरा' में वीरा की मां रतनजीत कौर का रोल निभा चुकीं स्नेहा वाघ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं। लोप्रोफाइल मेंटेन करने वाली स्नेहा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दूसरी शादी टूटने की पुष्टि की है। बता दें, स्नेहा ने घरेलू हिंसा की वजह से पहले पति को तलाक दिया था। 8 महीने में टूटी दूसरी शादी…
1. पिछले साल 29 जनवरी को स्नेहा ने इंटीरियर डिजाइनर और फाइनेंसर अनुराग सोलंकी से शादी की थी।
2. चट मंगनी पट ब्याह फॉर्मेट में हुई यह शादी महज 8 महीनों बाद ही टूट गई। हालांकि, इससे पहले उन्होंने शादी टूटने की बात जगजाहिर नहीं की थी।
3. Spotboye को दिए इंटरव्यू में पहली बार रिश्ता टूटने के बारे में स्नेहा बोलीं, "हां यह सच है कि मैंने दूसरी शादी भी तोड़ दी है। लगभग एक साल से हम अलग हैं। हालांकि, अब तक डायवोर्स फाइल नहीं हुआ है, जो जल्द ही किया जाएगा।"
4. हालांकि, लीगल प्रोसीडिंग्स शुरू न होने की वजह से उन्होंने शादी टूटने की वजह नहीं बताई है।
0 comments: