loading...

स्वामी ओम जी का बड़ा बयान, सलमान है हाफिज सईद और आईएसआई का एजेंट है....


मुम्बई।ओम स्वामी ने कहा सलमान देशद्रोही हैं, उन्होंने खुद अपने मुंह से कहा है कि मैं दाऊद इब्राहिम का, हाफिज सईद का, अबु सलेम का और आईएसआई का एजेंट हूं। वो मेरे दोस्त हैं मैं उनके इशारों पर चलता हूं। सलमान ने ये भी कहा शाहरुख और आमिर खान के साथ मिलकर इस देश को मैं हिन्दुस्तान से इस्लामिस्तान बना दूंगा। जो मैं बनाने नहीं दूंगा। 


रियलिटी शो 'बिग बॉस' 10 से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने एक इंटरव्यू में शो के होस्ट सलमान खान के बारे में उलटी सीधी बाते कही हैं।
ओमजी ने कहा कि मैं धमकी दे रहा हूं कि 28 जनवरी को सलमान को मारूंगा और उसके बिग बॉस में आग लगा दूंगा। मैंने सलमान और बिग बॉस के कहने पर एक्टिंग किया है। बिग बॉस में अपने कारनामों पर ओमजी ने कहा कि मैं कभी छेड़खानी नहीं करता। भारतीय संस्कृति को बार्बाद और खराब करने का काम बिग बॉस औऱ सलमान खान ने किया है। इसलिए बिग बॉस को बंद करना पड़ेगा।

चर्चा है कि 'बिग बॉस' की वोटिंग लिस्ट लीक हुई है। इस वोटिंग लिस्ट ने काफी चौंकाने वाले आंकड़े दिए गए है। इसमें कहा गया है कि मोनालिसा 'बिग बॉस' की विनर बनेगी।

दूसरे स्थान पर वीजे, मनवीर गुज्जर तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर रोहन मेहरा और मनु पंजाबी, नितिभा कौल का पांचवा स्थान, लोपा मुद्रा को छठा स्थान, सातवें स्थान पर स्वामी ओम हैं।   
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: