रायपुर। भोपाल में गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसकी बॉडी के ऊपर चबूतरा बनाने वाले उदयन की निशानदेही पर रविवार को यहां सुंदर नगर में मकान के गार्डन की खुदाई की गई। खुदाई में उसके माता-पिता के कंकाल मिले हैं। पुलिस उसका फोरेंसिक जांच कराएगी। मां इंद्राणी दास के कंकाल के साथ सोने व कांच की चूड़ियां मिली हैं।
जेसीबी से खोदा गड्ढा...मकान की खुदाई में पहले मजदूरों को लगाया गया था, लेकिन उसमें अधिक समय लगने के कारण जेसीबी की मदद ली गई जेसीबी से करीब आधे घंटे की खुदाई में ही कुछ अवशेष मिलने लगे। वापस मजदूरों से खुदाई करने पर कंकाल व कपड़े मिले। उदयन के दावे के मुताबिक, वे अवशेष उसकी मां इंद्राणी दास और पिता वीके दास के ही हैं। सवाल ये भी है कि अगर ये कंकाल दास कपल के नहीं हुए, तो किसके हैं। मौके पर ऑर्कियोलॉजिस्ट प्रभात सिंह को भी बुलाया गया, ताकि खुदाई में मिले अवशेषों को नुकसान से बचाया जा सके।
बेटे ने जताई अंतिम संस्कार की इच्छा
माता-पिता की क्रूरता से हत्या कर उसे घर के लॉन में दफनाने वाले उदयन की पुरानी यादें यहां रायपुर आकर ताजा हो रही हैं। अब उसने पुलिस के सामने इच्छा जताई है कि उसके माता-पिता का अंतिम संस्कार किया जाए। डीएनए टेस्ट हैदराबाद के लैब में होगा, तभी कन्फर्म होगा कि अवशेष उदयन के माता-पिता के ही हैं या किन्हीं और के। उदयन के व्यवहार के कारण इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उसने किसी और की हत्या कर वहां बॉडी दफनाई हो।
0 comments: