नई दिल्ली। नाइजीरिया में टीनेजर्स में प्रेग्नेंसी पिछले कुछ वक्त में खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। नेशनल पॉपुलेशन कमीशन के आंकड़ों को मुताबिक, 23 फीसदी टीनेजर्स मां हैं या फिर पहले बच्चे को जन्म देने की तैयारी हैं। नाइजीरिया अकेला नहीं है। चीन के भी रूरल इलाकों में स्थिति यही है। यहां के यूनान प्रॉविन्स में 13 साल की लड़कियां शादीशुदा और एक बच्चे की मां हैं।
फोटोग्राफर ने दिखाई यहां की लाइफ...
फ्रीलांस फोटोग्राफर मुई जियाओ ने कम उम्र शादीशुदा चाइनीज कपल्स की लाइफ पर एक फोटो सीरीज शूट की है। उन्होंने चाइनीज सोसाइटी में चाइल्ड ब्राइड्स-ग्रूम्स की कंडीशन दुनिया के सामने लाने के लिए ये फोटोज खीचीं। वो यूनान प्रॉविन्स के कई रूरल एरिया में गईं और यहां टीनेज कपल्स से मुलाकात की। वो कई ऐसी लड़कियों से मिलीं, जिनकी उम्र 13 साल थी और वो मैरिड लाइफ बिता रही थीं।
13 साल की उम्र में जी ने कर ली थी शादी...
मुई जियाओ की फोटो सीरीज में एक ऐसी ही लड़की की फोटोज हैं। उसका नाम जी है और वो सिर्फ 13 साल की है। यूनान प्रॉविन्स के पहाड़ी गांव तंगिजिबियन की रहने वाली जी ने सिर्फ तीन दिन तक डेटिंग के बाद 18 साल के वेन से शादी कर दी। बर्थ कंट्रोल की नॉलेज नहीं होने के कारण वो कुछ ही महीनों में प्रेग्नेंट हो गई और उसे स्कूल छोड़ना पड़ा। वेन के पेरेंट्स घर से 1,000 मील दूर अन्हुई प्रॉविंस में जॉब करते हैं। वे हर महीने गुजारे के लिए उन्हें पैसे भेजते हैं। जी ज्यादातर समय घर पर रहती है। वो घर का कामकाज करती है और एम्ब्रॉयडरी का काम करती है।
ऐसी ही है काई और मिंग की कहानी
16 साल की काई और 17 साल के मिंग की मुलाकात एक साल पहले हुई थी। दोनों ने तीन महीने डेट की और फिर शादी कर ली। काई ने 5वीं क्लास में ही स्कूल छोड़ दिया। इनके अलावा फोटोग्राफर मुई जियाओ ने कई ऐसे कपल्स की फोटो खींची।

कम उम्र में शादी कर रहे हैं कपल्स
चीन में महिलाओं के लिए मैरिज की लीगल उम्र 20 साल और पुरुषों के लिए 22 साल है। फोटोग्राफर मुई जियाओ के मुताबिक, अरेंज मैरिज के डर से ज्यादातर लड़कियां कम उम्र में अपने पसंद के लड़के से शादी कर लेती हैं। बिना किसी प्लानिंग के वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं और कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारियों का बोझ उठाने लगती हैं। बच्चा पैदा होने के बाद कपल पर पैसे कमाने का दबाव डाला जाता है। ऐसे में वे बच्चा को ग्रैंडपेरेंट्स के पास छोड़कर शहरों में रहने चले जाते हैं।
मुई जियाओ की फोटो सीरीज में एक ऐसी ही लड़की की फोटोज हैं। उसका नाम जी है और वो सिर्फ 13 साल की है। यूनान प्रॉविन्स के पहाड़ी गांव तंगिजिबियन की रहने वाली जी ने सिर्फ तीन दिन तक डेटिंग के बाद 18 साल के वेन से शादी कर दी। बर्थ कंट्रोल की नॉलेज नहीं होने के कारण वो कुछ ही महीनों में प्रेग्नेंट हो गई और उसे स्कूल छोड़ना पड़ा। वेन के पेरेंट्स घर से 1,000 मील दूर अन्हुई प्रॉविंस में जॉब करते हैं। वे हर महीने गुजारे के लिए उन्हें पैसे भेजते हैं। जी ज्यादातर समय घर पर रहती है। वो घर का कामकाज करती है और एम्ब्रॉयडरी का काम करती है।
ऐसी ही है काई और मिंग की कहानी
16 साल की काई और 17 साल के मिंग की मुलाकात एक साल पहले हुई थी। दोनों ने तीन महीने डेट की और फिर शादी कर ली। काई ने 5वीं क्लास में ही स्कूल छोड़ दिया। इनके अलावा फोटोग्राफर मुई जियाओ ने कई ऐसे कपल्स की फोटो खींची।
कम उम्र में शादी कर रहे हैं कपल्स
चीन में महिलाओं के लिए मैरिज की लीगल उम्र 20 साल और पुरुषों के लिए 22 साल है। फोटोग्राफर मुई जियाओ के मुताबिक, अरेंज मैरिज के डर से ज्यादातर लड़कियां कम उम्र में अपने पसंद के लड़के से शादी कर लेती हैं। बिना किसी प्लानिंग के वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं और कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारियों का बोझ उठाने लगती हैं। बच्चा पैदा होने के बाद कपल पर पैसे कमाने का दबाव डाला जाता है। ऐसे में वे बच्चा को ग्रैंडपेरेंट्स के पास छोड़कर शहरों में रहने चले जाते हैं।
0 comments: