नई दिल्ली। अक्सर शारीरिक संबंध के बाद कुछ पुरुष खुद को बीमार या कमजोर महसूस करते हैं, लेकिन कुछ लोग इस बीमारी से ज्यादा ग्रसित रहते हैं। पोस्ट ऑर्गेसमिक इलनेस सिंड्रोम (पीओआईएस) नाम की इस दुर्लभ बीमारी को लेकर लंबे समय ने शोध भी किया जा रहा है।
दरअसल पीओआईएस से पीड़ित पुरुष को शारीरिक संबंध के बाद मांसपेशियों में बेहद दर्द होता है और अत्यधिक थकान महसूस होती है। कुछ शोध रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि पीओआईएस से पीड़ित व्यक्ति को शुरुआत में कुछ हफ्तों तक मांसपेशियों में दर्द रहता है और समय के साथ यह बढ़ता जाता है।
इस सिंड्रोम से पुरुष ज्यादा प्रभावित होते हैं, बल्कि महिलाओं में यह बीमारी अपवाद के तौर पर ही देखने को मिलती है। पीओआईएस को पोस्ट ऑर्गेसमिक सिक सिंड्रोम, पोस्ट ऑर्गेसमिक इलनेस सिंड्रोम सहित कई अन्य नामों से भी जाना जाता है। ये हैं इस बीमारी के शुरुआती लक्षण
- पूरे शरीर की मांसपेशियों में दर्द हो।
- अत्यधिक थकान महसूस हो।
- सिर में हल्का दर्द रहता हो।
- हर समय कमजोरी महसूस करना।
- बुखार या सर्दी खांसी, नाक में खुजली की समस्या रहती हो।
- बहुत ज्यादा गर्मी या ठंड लगती हो।
- ज्यादा तनाव में रहते हो।
- कुछ याद नहीं रहता हो, हर बात भूलने लगते हो।
ऐसे में इस बीमारी से ग्रसित पुरुषों को डॉक्टरों की यही सलाह रहती है कि शारीरिक संबंध निश्चित समय अंतराल के बाद ही बनाएं और कुछ समय तक आराम करें।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: