नई दिल्ली। महिलाओं के लिए गर्भधारण करने का सर्वाधिक उपयुक्त समय 23 से 31 साल के बीच माना जाता है। इसके बाद महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानियां आने लगती हैं।
वात्सयायन के कामसूत्र में संभोग की स्थितियों यानी पोजीशंस के बारे में बताया गया है। इसी में ऐसी पोजीशन भी बताई गई हैं, जिनमें संभोग करने से गर्भधारण आसान हो जाता है। हालांकि डॉक्टरो का भी यही कहना है कि गर्भधारण करने में सम्बन्ध पोजीशन भी मायने रखता है।
वात्सयायन के कामसूत्र के अनुसार गर्भधारण के लिये सम्बन्ध पोजीशन –
यह भी पढ़ें : गर्भवती होने के लिए सम्बन्ध कब करें ?
डॉक्टरो के अनुसार गर्भधारण के लिये द मैन ऑन टॉप पोजीशन सम्बन्ध पोजीशन सबसे अच्छी पोजीशन है । इससे गर्भधारण कि सम्भावना बढ़ जाती है ।
0 comments: