loading...

गजब की यूनिवर्सिटी :यहा पर लगती रोमासं की ट्रेनिंग जानिए....

नई दिल्ली। चीन की तियानजिन यूनिवर्सिटी में रोमांस की क्लास लगती है और यहां बाकायदा थ्योरी के साथ रोमांस की प्रैक्टिकल टेक्नीक्स भी बताई जाती हैं। थ्योरी इन लव एंड डेटिंग नाम से चलने वाले इस कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को रिलेशनशिप में स्ट्रांग करना है। स्टूडेंट्स इस कोर्स को इलेक्टिव कोर्स के तौर पर चुन सकते हैं।चीन की इस यूनिवर्सिटी में होती है रोमासं की ट्रेनिंग इस कोर्स में थ्योरी के साथ डेटिंग की प्रैक्टिकल टेक्नीक्स भी सिखाई जाती हैं।
1. इस कोर्स की टेक्नीक के बाद जिन स्टूडेंट्स को अपने पार्टनर मिल जाते हैं, उन्हें पूरे नंबर दिए जाते हैं।
2. शी शू नाम के ट्यूटर यह क्लास लेते हैं। वे स्टूडेंट्स को सिखाते हैं कि किस तरह वो अपना लुक बेहतर करें। कपड़ों के सेलेक्शन से लेकर बातचीत करने तक के तरीके  सिखाए जाते हैं।
3. कोर्स में ये भी सिखाया जाता है कि प्रपोजल ठुकराए जाने पर भी किस तरह का व्यवहार किया जाए।
4. शी कहते हैं,हम स्टूडेंट्स को किस करना नहीं सिखाते हैं। हम उन्हें अपोजिट सेक्स के साथ कम्युनिकेशन बिल्ड करना सिखाते हैं।
5. उनका कहना है कि कोर्स में सात और सेशन होते हैं,जिसमें इंसान को दूसरों से प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना सिखाया जाता है।
6. इसके साथ ही रोमांटिक रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ लीगल प्रॉब्लम के बारे में जानकारी दी जाती है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: