भोपाल. अलीगढ़ से शुक्रवार को अगवा हुए दो साल के मासूम देवांश को भोपाल पुलिस ने करोंद एरिया से ढूंढ निकाला। पुलिस ने यह कार्रवाई अलीगढ़ पुलिस द्वारा बताई गई फोन लोकेशन के आधार पर की। बच्चे को उसका किराएदार जीतेंद्र सिंह बाल कटवाने के बहाने घर से लेकर भाग निकला था।
किडनैपिंग के कुछ देर बाद ही उसने मकान-मालिक दिनेश शर्मा को फिरौती के लिए फोन किया। कहा- मुझे पैसों की जरूरत है। बच्चा चाहिए तो अगले फोन पर बताई गई जगह पर पैसे लेकर आ जाना। फोन आते ही घबराए दिनेश तुरंत अलीगढ़ के क्वारसी थाने पहुंचे और पूरी जानकारी दी। एएसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक क्वारसी थाने की पुलिस ने तत्काल जीतेंद्र के उस नंबर को ट्रेस करना शुरू किया, जिससे उसने कॉल की थी। शनिवार को उसकी लोकेशन शहर के करोंद में मिली तो वहां की पुलिस ने भोपाल पुलिस से संपर्क किया।
20 पुलिसकर्मियों की टीम ने कुछ ही देर में खोज निकाला
एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना ने बताया कि बच्चे के करोंद क्षेत्र में मिलने की सूचना पर 20 पुलिसकर्मियों की टीम तैयार की गई थी। उन्हें बच्चे और आरोपी की तस्वीर वाट्सएप की गई। सभी पुलिसकर्मी एक साथ इलाके में अलग-अलग मोहल्ले में बंट गए। तभी करोंद चौराहे के पास उन्हें जीतेंद्र बच्चे के साथ जाता हुआ नजर आ गया। टीम ने उसे पकड़ा और थाने ले आई। पुलिस ने यूपी पुलिस को बच्चे के मिलने की सूचना दे दी है। बच्चे के माता-पिता रविवार को भोपाल पहुंचेंगे।
0 comments: