
मानव शरीर की संरचना को ठीक से समझाने के लिए नीदरलैंड इस टीचर ने एक अनोखी तरकीब निकाली है। वह क्लासरूम में स्टूडेंट्स के सामने टेबल पर चढ़कर एक के बाद एक अपने कपड़े उतारती हैं। हालांकि वो निर्वस्त्र नहीं होती हैं बल्कि कई सारे स्किन सूट पहनती हैं, जिस पर शरीर के विभिन्न स्तर की संरचनाओं की तस्वीर प्रिंट होते हैं।

नीदरलैंड की इस टीचर का नाम है डेब्बी हीरन्स। डेब्बी ने अपने स्टूडेंट्स को मानव शरीर के एनाटॉमी (शरीर-रचना) का लेसन इस तरह से पढ़ाती हैं कि शायद ही वे इसे कभी भूल सकें। डेब्बी कई स्कीन टाइट सूट की मदद से शरीर के मांसपेशियों की संरचना, आंतरिक अंग और हड्डियों की संरचना के विषय में बताती हैं।
डेब्बी अपने डेस्क पर चढ़कर और उन कपड़ों को उतार देती हैं जिसे पहनकर वे स्कूल आती हैं, लेकिन नीचे वो बॉडी सूट पहने रखती हैं जिस पर मानव शरीर के मांसपेशियों की संरचना अंकित रहती है। मांसपेशियों पर लेसन खत्म होने के बाद वो अपने पहले बॉडी सूट को उतार देती हैं। इसके नीचे वो दूसरा बॉडी सूट पहनी हाती हैं जिस पर शरीर के सभी अंदरूनी अंग अंकित होते हैं।

अंत में वे क्लास के सामने मानव कंकाल को दर्शाने वाले बॉडी सूट में खड़ी होती हैं और स्टूडेंट्स को अस्थि संरचना की बारीकियों को समझाती हैं। डेब्बी के इस कोशिश को कई स्कूल प्रशासन ने भी काफी सराहा और उनकी एनाटॉमी क्लास की तस्वीरों को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: