
कहते है कि पॉप स्टार रिहाना जहां भी जाती है आग लगा देती है। अरे वैसा वाला आग नहीं। हुस्न की आग। हाल में उनकी लेट नाइट पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आईं है। एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, ये फोटोज लंदन के नाइट क्लब की है। 28 साल की रिहाना जैसे ही क्लब से बाहर निकली उनकी ड्रेस देखने लायक थी। रिहाना पार्टी में ब्रा-लेस नजर आई। उन्होंने सिर्फ ब्लू कलर की डेनिम जैकेट और स्कर्ट पहना हुआ था।

भीड़ से निकलते हुए रिहाना को उस समय परेशानी झेलनी पड़ी जब धीरे-धीरे उनकी जैकेट नीचे को खिसक रही थी। जैकेट लूस होने से ब्रेस्ट के पास बने टैटू साफ नजर आ रहे थे। वहां खड़े रिहाना के फैंस ये नजरा देखकर हैरान रह गए। रिहाना को जब एहसास हुआ कि उनका ड्रेस गिरने वाला है तब जाकर उन्होंने आगे से जैकेट पकड़कर वहां से जल्दी निकलना चाहा। पार्टी में रिहाना ने सिल्वर कलर के बूटस, रिंग्स और ज्वैलरी पहनी हुई थी।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: