नई दिल्ली। युवाओं में फैशन का नए-नए ट्रैंड अक्सर आते-जाते रहते हैं... जिससे युवा काफी प्रभावित भी होते हैं और अपनाना भी चाहते है। इसी में से एक है टैटू का फैशन, जो आज से ही नहीं काफी पुराने समय से फैशन का हिस्सा बना हुआ है बस समय के साथ टैटू के डिजाइन में व लोकप्रियता में बदलाव आया है।
यूं तो बहुत से लोग अलग-अलग तरह के टैटू अपने शरीर पर गुदवाते हैं। लेकिन आजकल जो सबसे लेटेस्ट टैटू ट्रेंड में है वो है मां-पा लिखवाने वाला टैटू, इस टैटू में मां और पा लिखा होता है, फिर उसके आगे लाइफलाइन जुड़ी होती है। उसके बाद हम हार्टबीट यानि दिल की धड़कनें जोड़ देते हैं।
इसका क्रेज आजकल काफी देखने को मिला है, वो चाहे लड़कियां हों या लड़के, या फिर हो शादीशुदा कपल इस टैटू को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन, लड़कों में भगवान भोले शंकर का टैटू काफी पसंद किया जाता है। ओम....परिंदे.. बुद्ध का टैटू भी लोग बनवाते हैं, या फिर लोग अपने शरीर पर मंत्र भी गुदवाना पसंद करते हैं।
साथ ही आजकल ब्लैकआउट टैटू भी काफी चलन में है। बताया जाता है। इस तरह के टैटू सबसे पहले सिंगापुर में चलन में आए हैं। यहां पैर, हाथ, बाजू, छाती, कमर आदि के बड़े हिस्से को काले पेंट से रंगकर टैटू बनवाया जा रहा है। इस तरह के टैटू बनवाने वाले युवा इनसे बेहद खुश हैं। और इन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं।
ब्लैकआउट का मतलब होता है ब्लैक आउटलाइन से बना टैटू। इसका सबसे ज्यादा फायदा होता है जब आपने एक बार अपने ब्वॉयफ्रेंड का टैटू बनवा लिया लेकिन कुछ दिन के बाद कपल का ब्रेकअप हो जाता है और शादी किसी और के साथ तय हो जाती है तब सवाल उठता है कि इस टैटू का क्या करें। तब हम इस ब्लैकआउट टैटू को एक फिलर के तौर पर यूज करते हैं।
0 comments: