loading...

वीडियो: सिर में आग लगाकर बालों को स्टाइलिश बनाने वाला नाई!

Indien Jahreswechsel (Reuters/A. Dave)बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए सिर में आग लगा दी. यकीन भले ही न आए लेकिन इंटरनेट पर इन दिनों सिर पर आग लगाने वाले नाई का वीडियो खूब शेयर हो रहा है.
फेसबुक और इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नाई पहले बालों में एक लिक्विड डालता दिख रहा है. फिर वो लाइटर से बालों में आग लगा देता है. आग लगते ही वो कंघी और स्ट्रेटनिंग मशीन से बालों को सवारने लगता है. कभी कभार ऐसा भी लगता है जैसे आग बेकाबू हो जाएगी.

लेकिन आखिर में बढ़िया हेयरस्टाइल निकल आता है. लेकिन ऐसा करना वाकई खतरे से खाली नहीं. सिर की त्वचा अगर जल जाए तो भारी मुश्किल हो सकती है. जान को दांव पर लगाकर स्टाइल मारने से फायदा भी क्या है. वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: