नई दिल्ली। दुनियाभर में आज भी ऐसे कई ट्राइब्स मौजूद हैं, जो चकाचौंध की जिंदगी से काफी दूर हैं। हाल ही में लेबनानी फोटोग्राफर उमर रेडा ने इथोपियन ट्राइब्स की महिलाओं की ऐसी ही फोटोज अपने कैमरे में कैद की हैं, जो सदियों से अपनी परंपरा के अनुसार जिंदगी जी रही हैं।
होंठ पर लगाती हैं प्लेट...
फोटोग्राफर उमर रेडा ने हाल ही में ओमो वैली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हमार, दसानेक और मुर्सी ट्राइब्स की महिलाओं से मुलाकात की। उमर ने बताया कि इन जनजातियों की महिलाएं आज भी अपने परंपरा को फॉलो करती हैं। उनके मुताबिक बुरी नजर से बचने के लिए इन ट्राइब्स की महिलाएं अभी भी अपने आप को बदसूरत दिखाती हैं। फोटोग्राफर की माने तो कुछ ट्राइब्स की महिलाएं अपने होठों के बीच प्लेट लगाती हैं तो कुछ शादी के बाद गले में पट्टा बांधती हैं। इनकी यह परंपरा पिछले कई दशकों से चलता आ रहा है। इतना ही नहीं हर ट्राइब्स के अपने कल्चर, लाइफस्टाइल और भाषा हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: