उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा मामले सामने आया है जिसमें दो युवतियां जीवनभर साथ रहना चाहती हैं। ये दोनों किसी अन्य युवक से शादी नहीं करना चाहतीं। परिजनों ने सख्ती की तो दोनों एसएसपी ऑफिस पहुंच गईं और जान को खतरा बताते हुए परिजनों पर कार्रवाई की मांग की।
दोनों ने रोते हुए कहा कि वह एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं, उन्हें उनकी जिंदगी जीने का हक दिया जाए। दो युवतियां शुक्रवार को एसएपी ऑफिस पहुंची। एक युवती मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव और दूसरी भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव की है। दोनों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि वह एकसाथ गढ़ रोड पर ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। दोनों के परिजन उन्हें साथ नहीं रहने देना चाहते।
कुछ दिन पहले परिजनों ने ब्यूटी पार्लर में आकर तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। तब से अब तक बंधक बनाकर रखा हुआ था। परिजन उनकी शादी कहीं और जबरन कराना चाहते हैं। किस तरह दोनों उनके चंगुल से छूटकर यहां आई हैं। दोनों ने एकसुर में कहा कि वे बालिग और पढ़ी लिखी हैं। दोनों एकसाथ अपनी मर्जी से जीवनभर साथ रहना चाहती हैं। इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए और घर से जाने के बाद परिजनों की तरफ से कोई कानूनी कार्रवाई न की जाये।
0 comments: