मुम्बई। आए दिन किसी-न-किसी सेलिब्रिटी वार्डरोब मॉलफंक्शन की खबरे सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसा ही कुछ मंजर बर्मिंघम में हो रहे एक फंक्शन शो में देखने को मिला।
25 साल की स्टार यहां कपड़ों की वेबसाइट को प्रोमोट करने पहुंची थी। इस दौरान उनका मिनी टाइट ड्रेस धोखा दे गया। उनकी मस्ती मजाक के बीच यह घटना कैमरे में कैद हो गई। आपको बता दे कि मिंकी ने ग्रे कलर का मिनी ड्रेस पहनी थी। साथ ही नीचे से ब्लैक कलर के हाई हील्स बुट पहने थे।
मिंकी इसी दौरान बार-बार अपने पैरों को छूती नजर आई। लेकिन सीट पर बैठते वक्त मिंकी भूल गई कि उनका अंडरगार्मेट्स साफ दिखाई दे रहा है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब मिंकी जब उप्स मूमेंट की शिकार हुई हो। कुछ दिनों पहले इवेंट के दौरान उनके साइड्स बूब्स की झलक फैन्स को दिखाई थी।
0 comments: