loading...

आख़िर क्या है इसमें खास बात जल्द ही आने वाली योग गुरू बाबा रामदेव की हर्बल जींस...

 Latest breaking news, Rochak news, Since food items, Clothing business entry, native jeans will sell clothing brand name apparel, Jeans and formal dresses

योग गुरू से कारोबारी बनें बाबा रामदेव अब खाने-पीने की चीजों के बाद कपड़ों के कारोबार में एंट्री करने जा रहे हैं। बाबा अब देशी जींस बेचेंगे। बाबा रामदेव परिधान नाम का कपड़ों का ब्रांड शुरु करने वाले हैं। 'परिधान' ब्रांड की शुरूआत करने जा रहे बाबा अब जींस और फॉर्मल कपड़े भी बेचेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक रामदेव जल्द ही इस ब्रांड की शुरूआत करने वाले है। इस रिपोर्ट के मुताबिक रामदेव के फॉलोअर्स उन्हें पतंजलि कपड़े लाने के लिए काफी दिनों से सलाह दे रहे थे। लोगों की सलाह के बाद उन्होंने इस ब्रांड की शुरूआत करने की सोची।

जींस महिला और पुरुष दोनों के लिए

रामदेव के परिधान ब्रांड के तहत पुरुषों और महिलाओं के लिए कपड़े बनाए जाएंगे। इसमें इंडियन वीयर से लेकर जींस जैसे मॉडर्न कपड़े भी बनाएंगे। रामदेव ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि मैं आधुनिकता के खिलाफ नहीं हूं। रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने उत्पादों ने नेपाल में प्रवेश कर लिया है और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं। अब उनका अगला टारगेट बांग्लादेश और अफ्रीका जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट्स को पहुंचाना है।

इस देशों के बाद रामदेव के निशाने पर अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े देश हैं। रामदेव की माने तो इन देशों में अब प्रकृतिक चीजों की मांग बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि बाबा रामदेव का पतंजलि कारोबार 10,000 करोड़ रुपए का हो चुका है। ऐसे में अब बाबा परिधान लेकर आ रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि बाबा रामदेव के इन परिधानों को लोग कितना पसंद करते है।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: