7 फरवरी 1999 को भारतीय कोच और पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने पर एक विवाद सामने आया है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब मैं और वकार यूनिस बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय वकार ने मुझे कहा कि अगर हम दोनों में से कोई एक रन आउट हो जाता है, तो कुंबले के दस विकेट नहीं हो पाएंगे. यह बात वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट के जरिये सभी के सामने रखी. सहवाग ने ट्वीट किया कि किस्मत के आगे, ऑल साजिश फेल... वैलडन वसीम भाई !
FollowKismat ke aage ,all saazish fail.
Well done Wasim bhai.
What a day it was at the Kotla by Anil bhai.
सहवाग के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूनिस ने रिप्लाई दिया. वकार ने लिखा कि यह तो कभी नहीं हुआ था, शायद वसीम भाई पर बढ़ती उम्र का असर हो रहा है. जिसके बाद से ही दोनों दिग्गजों में खटास साफ दिखाई दे रही है.
Follow@wasimakramlive This never happened !! I think age is catching up with Wasim Bhai#NotTrue.
गौरतलब है कि18 साल पहले 7 फरवरी के दिन 1999 में भारतीय कोच अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट चटके थे. ऐसा करने वाले अनिल कुंबले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने थे.
आज ही के दिन 18 साल पहले पाकिस्तानी टीम पर टूटा था कुंबले का कहर...जानें कैसे
0 comments: