नई दिल्ली। अक्सर लोग शौचालय में आराम से बैठकर कुछ नया सोच पाते हैं और लोगों को वहां अच्छे-अच्छे आईडिया आते हैं। बहुत से लोगों को ये जगह बेहद सुकून देती है लेकिन आमतौर पर लोग इसे टाइम वेस्ट ही मानते हैं। अब जाना मजबूरी होती है तो लोग इसमें कम से कम समय लगाने की कोशिश करते हुए काम को अंजाम देते हैं।
लघुशंका करने गए शक्श को मिला कुछ ऐसा
लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा मामला सामने आया है वो सच में हैरान कर देने वाला है। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में कुछ आरकिओलॉजिस्ट काम कर रहे थे। तभी उनमें से एक को लघु शंका महसूस हुई। वो उस शंका को मिटाने के लिए एक पहाड़ी पर गए और अचानक ही उन्होंने वहां एक नई खोज कर डाली। आर्कीओलॉजिस्ट Giles Hamm ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी समाज से आने वाले Clifford Coulthard के साथ फ्लिंडर्स रेंजेज़ में काम कर रहे थे और वो गाड़ी से कहीं जा रहे थे तभी क्लिफ़ को टॉयलेट जाने की ज़रुरत पड़ी और वो इसके लिए एक छोटी पहाड़ी पर गए।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: