नई दिल्ली। दुनिया में मौजूद हर शख्स के दिल में कभी-ना-कभी ये जानने की ख्वाहिश होती है कि आखिर मौत के बाद इंसान के साथ क्या होता है? आज तक इसका जवाब कोई नहीं दे पाया। लेकिन मिसिसिपी में रहने वाले वाल्टर "स्नो-बॉल" विलियम्स ने ना सिर्फ मौत को मात दी, बल्कि मौत के मुंह से वापस आने के बाद अपना एक्सपीरियंस भी लोगों के साथ शेयर किया। सांसें रुकने के बाद भी पता था आसपास क्या हो रहा है।
जो बातें उन्होंने अपनी उस 3 मिनट की मृत्यु के दौरान बताई, सारी सच थीं।
विज्ञान के तर्क
मौत के बाद होने वाली घटनाओं में एक बात ये सामने आई थी कि मारने के बाद काफी तेज रोशनी दिखाई देती है। और एक साया आता है, जो मर चुके शख्स की आत्मा को लेकर जाता है। लेकिन विलियम्स ने जो कुछ भी बताया, वो इससे मैच नहीं करता। उनके मुताबिक, वो मौत के 3 मिनट तक वहीं थे और अपने आसपास चल रही सारी बातें महसूस कर रहे थे।
हॉस्पिटल स्टाफ ने भी इस बात की पुष्टि की, जो भी बातें उन्होंने बताईं, वो सब सच थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया था, फिर भी उसके बाद की भी सारी घटनाएं उन्हें याद थीं। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ उनको झटके दे रहे था। उन्हें 2 लोगों की आवाजें सुनाई दे रही थी। एक मेडिकल स्टाफ जो बार-बार झटका देने की बात कर रहे थे और दूसरी आवाज एक महिला की थी जो उनका हाथ पकड़ कर छत के रास्ते उन्हें बाहर ले जाना चाहती थी।
0 comments: